Delhi: भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु का ISS मिशन फिर टला, फाल्कन-9 रॉकेट में लीकेज

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु की उड़ान एक बार फिर स्थगित हो गई है। एक्सिओम स्पेस का मिशन एक्सिओम-4, जो शुभांशु को ISS पहुँचाने वाला था, बुधवार शाम को लॉन्च होना था। लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट में तकनीकी खराबी के कारण प्रक्षेपण रोक दिया गया। इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी दी।

स्पेसएक्स ने भी एक्स पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि फाल्कन-9 रॉकेट में खराबी के कारण ISS मिशन टाल दिया गया है। प्रक्षेपण की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है। इसरो के अनुसार, चेकिंग के दौरान फाल्कन-9 रॉकेट में लीकेज का पता चला है। स्पेसएक्स के इंजीनियरों ने इस लीकेज को ठीक करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। स्पेसएक्स ने बताया कि मरम्मत पूरी होने के बाद नई लॉन्च तिथि की घोषणा की जाएगी।

शुभांशु इस मिशन के पायलट होंगे। उनके साथ पोलैंड के स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, हंगरी के टिबोर कापू और मिशन कमांडर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन भी ISS जाएँगे। यह तीसरी बार है जब एक्सिओम-4 मिशन को स्थगित किया गया है। पहले यह मिशन 29 मई को लॉन्च होना था, जिसे बाद में 8 जून और फिर 10 जून के लिए टाला गया था। अब रॉकेट में लीकेज की समस्या के कारण इसे फिर से स्थगित करना पड़ा है। यह शुभांशु और अंतरिक्ष उत्साही लोगों के लिए एक निराशाजनक खबर है, जो इस ऐतिहासिक मिशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

 

Pls read:Delhi: भारतीय सेना को मिलेगी स्वदेशी QR-SAM मिसाइल प्रणाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *