MP: राजा रघुवंशी की मौत: शक के घेरे में पत्नी सोनम और प्रेमी राज कुशवाहा, परिवार ने बताया निर्दोष

इंदौर (मध्य प्रदेश): इंदौर से मेघालय हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की संदिग्ध मौत के मामले में शक की सुई उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा पर घूम रही है। मेघालय पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद राज कुशवाहा की विधवा मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है, और वे लगातार राज को बेगुनाह बता रहे हैं।


राज कुशवाहा का पारिवारिक पृष्ठभूमि

राज कुशवाहा का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। कोरोना महामारी के दौरान राज के पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद परिवार के पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी राज के कंधों पर आ गई थी। आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार के लिए राज ही एकमात्र सहारा था। राज इंदौर में सोनम के भाई की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। यहीं पर राज और सोनम के बीच कथित तौर पर नजदीकियां बढ़ीं।


मां का छलकता दर्द

राज कुशवाहा की मां अपने बेटे की बेगुनाही का दावा करते हुए फूट-फूटकर रो रही हैं। उनका कहना है, “मेरा बेटा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता। तीन दिन से मेरा बच्चा गया है, तब से हमने पानी तक नहीं पिया है। मेरी छोटी बेटी गिरकर बेहोश हो जा रही है। मेरा बेटा बहुत जिम्मेदार था। उसके अलावा हमारे आगे-पीछे और कोई नहीं है।”

सोनम के साथ राज के कथित अफेयर के सवाल पर मां ने कहा, “वह सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। सोनम भी वहां काम करती थी। काम के दौरान तो बात करनी ही पड़ती है। मेरे बेटे को झूठ फंसा दिया गया है। मैं सरकार से प्रार्थना करती हूं कि मेरे बेटे को निर्दोष साबित कर दो, वह ऐसा नहीं कर सकता है।”


बहन ने की रिहाई की मांग

राज कुशवाहा की बहन भी अपने भाई को निर्दोष बता रही है। उनका कहना है, “विक्की और राज दोनों मेरे भाई हैं और वे दोनों ऐसा कभी नहीं कर सकते। दोनों बेकसूर हैं। आप ऑफिस वालों से पूछें न कि वे रोज गोदाम पर जाते थे। मेरे भाई को फंसाया जा रहा है।”

राज की बहन ने 8 जून की शाम की घटना का जिक्र करते हुए बताया, “परसों (8 जून) लगभग 6 बजे राज भाई घर पर आए थे। उन्होंने नहा-धोकर नए कपड़े पहने और नए जूते पहने। मम्मी के पूछने पर उन्होंने बताया कि मंदिर जा रहा हूं। रात को जब मम्मी ने उसको फोन किया तो उसने कहा बहुत रात हो गई थी इसलिए मंदिर नहीं गया। पुलिस यहां नहीं आई। पुलिस ने शायद राज को विक्की के घर से गिरफ्तार किया।”


मामले की जांच जारी

मेघालय पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। राजा रघुवंशी की मौत एक रहस्य बनी हुई है और पुलिस सोनम और राज कुशवाहा से पूछताछ कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। राज के परिवार का दावा और उनकी भावनात्मक अपील इस मामले को और भी पेचीदा बना देती है। अब देखना यह है कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है और क्या राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी पर लगे आरोप सिद्ध होते हैं या नहीं।

Pls read:MP: सोनम ने प्रेमी संग मिलकर रची थी पति राजा की हत्या की साजिश,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *