थराली (रुद्रप्रयाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को थराली के चेपड़ों गांव में अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और पौधारोपण किया.
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित मेले को अब राजकीय मेले के रूप में मनाया जाएगा और स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहीद जोशी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार में सर्वोच्च बलिदान दिया था और उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना का मनोबल बढ़ा है और ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अब आतंकियों की हर गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा.
थराली में पुल गिरने की घटना पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि इसके लिए तीन इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ आधारभूत संरचना ही नहीं, बल्कि नीतियों में भी बदलाव हो रहे हैं, जैसे समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून और महिला सशक्तिकरण.
इस अवसर पर राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल, हरक सिंह नेगी, मेला अध्यक्ष बीरू जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल हरीश जोशी, विधायक भूपाल राम टमटा, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम पंकज भट्ट सहित कई लोग उपस्थित थे.
Pls read:Uttarakhand: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने केदारनाथ धाम के किए दर्शन