रुद्रप्रयाग। केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और रुद्राभिषेक पूजा की। उन्होंने कहा कि वे केदारनाथ धाम के दर्शन से अभिभूत हैं।
इससे पहले बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और केदार सभा ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। दर्शन के बाद बीकेटीसी के मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने उन्हें प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया।

इस अवसर पर पुजारी बागेश लिंग, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, उमेश पोस्ती, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान आदि उपस्थित थे।
Pls read:Uttarakhand: हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच फिर छिड़ी जुबानी जंग