शिमला: भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और सम्मान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को शिमला के पीटरहॉफ में “जय हिंद सभा” का आयोजन किया. सभा की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भाषण के अंश प्रसारित करके की गई.
इस अवसर पर कांग्रेस नेता अजय माकन, प्रदेश पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित कैबिनेट मंत्री और पार्टी विधायक मौजूद रहे.

सभा में कांग्रेस नेताओं ने सेना के शौर्य और बलिदानियों को नमन किया. साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीकों और भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम में अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठाए. इस दौरान बलिदानियों के परिजनों, पदक विजेता और पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. कांग्रेस की इस रैली के कारण शहर में सुबह जाम की स्थिति रही.
Pls read:Himachal: अधिकारियों की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, कार्रवाई करेंगे: मुख्यमंत्री सुक्खू