Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने ‘अहिल्या स्मृति मैराथन’ में की भागीदारी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में “अहिल्या स्मृति मैराथन – एक विरासत-एक संकल्प” कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी युवाओं के साथ दौड़कर उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में जागरूकता और एकता लाने के साथ ही एक स्वस्थ समाज के निर्माण में भी योगदान देते हैं।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, मेयर सौरभ थपलियाल, विधायक भरत चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में ‘त्रिकाल’ नामक मदिरा ब्रांड की बिक्री की अनुमति नहीं: आबकारी आयुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *