Himachal: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस अड्डे का किया लोकार्पण

ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस अड्डे का लोकार्पण किया। यह अत्याधुनिक दो मंजिला बस अड्डा मात्र 3.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जबकि इस परियोजना की प्रारंभिक लागत लगभग 7 करोड़ रुपये आंकी गई थी। कुशल योजना और प्रभावी निगरानी के चलते निर्माण कार्य लगभग आधी लागत में पूरा हुआ, जिससे सरकार को लगभग 3.60 करोड़ रुपये की बचत हुई।

जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) प्रतिदिन लगभग 4 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुँचाता है। उन्होंने HRTC की 50 वर्षों की यात्रा को प्रदेश की सबसे बेहतरीन सार्वजनिक परिवहन सेवा बताया।

उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष HRTC के बेड़े में 300 इलेक्ट्रिक बसें, 250 डीजल बसें और 100 टेंपो ट्रैवलर शामिल किए जाएंगे। इस प्रकार, कुल 650 नई बसें इस वर्ष बेड़े में शामिल होंगी.

परिवहन ढांचे को और मजबूत बनाने के लिए 13 करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रैफिक पार्क का निर्माण कार्य भी जारी है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से परिवहन विभाग को पिछले वर्ष 25 करोड़ रुपये और इस वर्ष 29 करोड़ रुपये की राशि मिली है, जो विभाग के आधुनिकीकरण के लिए सराहनीय कार्यों के चलते प्राप्त हुई है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि हरोली बस अड्डे से दो नई बस सेवाएं शुरू की जाएंगी – एक हरोली से हरिद्वार और दूसरी हरोली से बद्दी और नालागढ़ होते हुए शिमला।

2500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बल्क ड्रग पार्क के बारे में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में अब तक 1000 करोड़ रुपये के टेंडर हो चुके हैं और इससे लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है.

कार्यक्रम में HRTC के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग अंशुल धीमान, चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी विजय चौधरी, एसडीएम विशाल शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित थे।

 

Pls read:Himachal: हिमाचल प्रदेश में 6 जून को होगा राज्यव्यापी भूकंप मॉक एक्सरसाइज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *