नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान में हुए नुकसान को लेकर चर्चा जारी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत के मिसाइल हमलों की पुष्टि करते दिख रहे हैं.
वीडियो में शरीफ बता रहे हैं कि 10 मई को तड़के 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने उन्हें सूचित किया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों पर हमला किया है। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने चीनी जेट विमानों और स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करके देश की रक्षा की।

भाजपा नेता अमित मालवीय द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में शरीफ पाकिस्तान स्मारक पर एक समारोह को संबोधित कर रहे हैं। मालवीय ने इस वीडियो को ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता और साहस का प्रमाण बताया है।
शुरुआत में पाकिस्तान ने भारत के हमलों से किसी भी तरह के नुकसान से इनकार किया था, लेकिन बाद में जारी किए गए बयानों और फुटेज ने इसकी पुष्टि की है.