नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने के लिए एक सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।
थरूर ने इस दायित्व के लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब राष्ट्रहित की बात आती है तो वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हाल की घटनाओं पर देश का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए भारत सरकार द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित किया गया है, मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।”

सात सदस्यीय इस प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर के अलावा भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, जेडीयू नेता संजय कुमार झा, भाजपा नेता बैजयंत पांडा, डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना नेता श्रीकांत एकनाथ शिंदे शामिल हैं।
यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत विभिन्न देशों का दौरा करेगा और ऑपरेशन सिंदूर तथा सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में जानकारी देगा।
केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने इस प्रतिनिधिमंडल की जानकारी देते हुए कहा कि भारत एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश दुनिया तक पहुँचाएगा। उन्होंने इसे राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया।
Pls read:Uttarakhand: केदारनाथ धाम में हेली एम्बुलेंस की हार्ड लैंडिंग, बाल-बाल बचे पायलट