भुज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात के भुज एयरबेस का दौरा किया. उन्होंने एयरबेस पर वायुसेना के जवानों का हौसला बढ़ाया और स्मृतिवन का भी दौरा किया.
जवानों को किया संबोधित:
राजनाथ सिंह ने भुज में जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भुज 1965 और 1971 के युद्धों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का साक्षी रहा है, और अब ऑपरेशन सिंदूर में भी.
ऑपरेशन सिंदूर का नामकरण प्रधानमंत्री मोदी ने किया:
रक्षा मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था. उन्होंने वायुसेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि 23 मिनट में ही उन्होंने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया.
ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत:
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में बने हथियार अब हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं. उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल का उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भी इसकी ताकत को स्वीकार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था, जरूरत पड़ी तो पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे.
एक्स पर शेयर किया पोस्ट:
भुज जाने से पहले राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने दौरे की जानकारी दी थी. उन्होंने स्मृतिवन के बारे में भी बताया, जो 2001 के भूकंप में मारे गए लोगों की याद में बनाया गया है.
Pls read:Delhi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा बजट में वृद्धि की संभावना