देहरादून: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू से एक बाघिन की मौत के बाद उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (CTR) में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. कॉर्बेट प्रबंधन ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.
CTR में 260 बाघ समेत कई वन्यजीव:
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 260 बाघों समेत कई अन्य वन्यजीव भी मौजूद हैं. ढेला में एक रेस्क्यू सेंटर भी है, जहां राज्य भर से रेस्क्यू किए गए बाघों और तेंदुओं को रखा जाता है.
वन कर्मियों को पीपीई किट पहनने के निर्देश:
रेस्क्यू सेंटर में वन्यजीवों के करीब जाने वाले वन कर्मियों को पीपीई किट पहनने के निर्देश दिए गए हैं. परिसर में संक्रमण को रोकने के लिए भी व्यवस्था की गई है. वन्यजीवों को दिए जाने वाले भोजन में भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
बीमार वन्यजीवों की सूचना देने के निर्देश:
CTR में अगर कोई वन्यजीव बीमार दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं. नैनीताल और देहरादून चिड़ियाघर प्रबंधन ने भी एहतियाती कदम उठाए हैं, हालांकि अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है.