Uttarakhand: राष्ट्रपति आशियाना जून से आम जनता के लिए खुलेगा, राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी उद्घाटन

देहरादून: राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना अगले महीने जून से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून को उत्तराखंड दौरे के दौरान इस सुविधा का उद्घाटन करेंगी. साथ ही, वह 132 एकड़ में बन रहे आधुनिक पार्क की आधारशिला भी रखेंगी. यह पार्क अगले वर्ष जनता के लिए खोला जाएगा.

राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा:

राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने गुरुवार को राष्ट्रपति आशियाना में राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने राष्ट्रपति आशियाना परिसर में अत्याधुनिक पार्क, 19.5 एकड़ भूमि पर लोअर एस्टेट और 21 एकड़ भूमि पर नवनिर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने राष्ट्रपति के भ्रमण से पहले सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति उत्तराखंड को सौगात देने जा रही हैं.

 

Pls read:Uttarakhand: कैंची धाम बाईपास निर्माण जल्द होगा शुरू, वन भूमि हस्तांतरण को मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *