SC: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान, मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंत्री के खिलाफ महू के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को और अधिक जिम्मेदार होना चाहिए, खासकर जब देश ऐसी स्थिति से गुजर रहा हो। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि उन्हें अपने शब्दों के प्रति सचेत रहना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री शाह से सवाल किया, “आप किस तरह का बयान दे रहे हैं?” हालांकि, कोर्ट ने मंत्री द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करने की सहमति जताई है, जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। मंत्री ने अपनी याचिका में एफआईआर रद्द करने की मांग की है और अपने बयान पर माफी भी मांगी है। गौरतलब है कि इस मामले में कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई है, जहाँ उस वीडियो के लिंक भी प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें मंत्री द्वारा विवादित टिप्पणी की गई है.

इस बीच, विवादित बयान को लेकर राजनीतिक घमासान भी मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने मंत्री विजय शाह को उनके पद से हटाने की मांग की है. इंदौर, भोपाल और जबलपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए हैं.

 

Pls Read:Delhi: पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा, जवानों का हौसला बढ़ाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *