पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में मिलाने की वकालत की है। हरिद्वार में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी मामले में भारतीय सेना के सामने टिक नहीं सकता, जैसा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में देखा गया है।

रावत ने कहा कि अगर PoK के मामले पर आपसी बातचीत से समाधान निकलता है तो ठीक है, वरना इसे भारत में मिलाने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी प्रयास में सरकार के साथ है। रावत ने इन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।