नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) के बीच 12 मई को सीजफायर समझौते को मजबूत करने पर बातचीत हुई। भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान की ओर से मेजर जनरल काशिफ चौधरी ने इस बातचीत में हिस्सा लिया. इससे सीमा पर शांति बहाल होने की उम्मीद है।
इससे पहले, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता हुआ था। “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद दोनों देशों के बीच चार दिन तक सैन्य तनाव की स्थिति बनी रही थी.
पाकिस्तान ने भारत की ओर 400 से ज्यादा ड्रोन दागे थे, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया। इसके बाद, भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य ठिकानों पर बमबारी की।