Uttarakhand: पहली बार डेंटल सर्जरी में एक साथ जबड़े पर लगाए 18 इम्प्लांट, डेंटर इम्प्लांट सर्जरी में रचा इतिहास

देहरादून। उत्तराखंड में पहली बार दंत चिकित्सा में एक साथ 18 इम्प्लांट करने लगाने का चिकित्सीय कारनामा एक निजी डेंटल क्लीनिक ने किया है। एक मरीज के खराब हो चुके दांतों की जगह एक दिन में उसके जबड़े में 18 इम्प्लांट रोपित किये गए। क्लीनिक के संचालक डा. पीयूष चौहान ने बताया कि डेंटल इम्प्लांट सर्जरी में ऐसा राज्य के अंदर पहली बार हुआ है। उनके क्लीनिक में डा. पीयूष और उनके सहयोगी डा. राजेश कुमार ने इस बेहद जटिल सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। लेजर गाइडेड सर्जरी से होने वाले इस इलाज में मरीज के जबड़े में इंप्लांट किया गया। डा. चौहान ने बताया कि सर्जरी के तुरंत बाद या 24 घंटे के अंदर इमप्लांट के ऊपर कैप भी लगाई जा सकती है, जिससे मरीज कृत्रिम दांतों का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे मरीज पहले की तरह अपने दांतों का इस्तेमाल कर सकता है। साथ ही दांतों की मजबूती भी कहीं अधिक होती है। यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है।

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में मां पूर्णागिरी मंदिर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *