22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ ठिकानों पर हवाई हमले किए. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम के इस अभियान में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है. पाकिस्तान ने एक बयान जारी कर बताया है कि इस हवाई हमले में 26 आतंकियों की मौत हुई है और 46 आतंकी घायल हुए हैं.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल
भारत की इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल लागू कर दिया गया है. पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने यह घोषणा की.
प्रधानमंत्री मोदी ने की कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता
भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई हवाई कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने मंत्रियों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ऑपरेशन पूरी योजना के अनुसार किया गया और इसमें किसी भी तरह की कोई गलती नहीं हुई. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सेना ने पूरी तैयारी के साथ और सटीकता के साथ मिशन को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि “पूरा देश हमारी ओर देख रहा था. हमें हमारी सेना पर गर्व है.”
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में नागरिक सुरक्षा पूर्वाभ्यास पर बैठक, आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी