देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है. शुक्रवार को MI-17 हेलीकॉप्टर ने दोनों धामों के लिए अपनी पहली उड़ान भरी, जिसमें 20 श्रद्धालु सवार थे.
हेलीकॉप्टर सुबह 7:25 बजे जौलीग्रांट से उड़ान भरकर पहले गुप्तकाशी पहुंचा. वहां से एक छोटे हेलीकॉप्टर द्वारा श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले जाया गया. केदारनाथ के दर्शन के बाद श्रद्धालु वापस गुप्तकाशी आए और फिर MI-17 हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ गए. बद्रीनाथ के दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु वापस जौलीग्रांट पहुंचे.

दोनों धामों की यात्रा का कुल समय 2 घंटे 15 मिनट रहा. यह हेली सेवा 20 जून तक जारी रहेगी. बारिश के बाद 15 सितंबर से इसे फिर से शुरू किया जाएगा. रोजाना दो बार दोनों धामों के लिए उड़ाने भरी जाएंगी.
Pls read:Uttarakhand: श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार अलर्ट, CM धामी ने दिए सख्त निर्देश