देहरादून: चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने किराएदारों, रेहड़ी-पटरी वालों का सत्यापन, अवैध प्रमाणपत्र बनाने और भूमि कब्जा करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. जिलाधिकारियों से इस संबंध में तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है.
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने नैनीताल में हाल ही में हुई नाबालिग से दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और पीड़िता व उसके परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ है.

मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों की पहचान करके उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि और अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और राज्य की एकता को भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन, एपी अंशुमन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
Pls read:Uttarakhand: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी