Himachal: जल्द होगा कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार, दिल्ली में हुई चर्चा – The Hill News

Himachal: जल्द होगा कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार, दिल्ली में हुई चर्चा

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार होगा। दिल्ली में शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं के साथ प्रदेश नेताओं की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से अलग-अलग मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी शनिवार को केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.

पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल हिमाचल के दो दौरे कर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप चुकी हैं. ऐसे में उम्मीद है कि हाईकमान इसी महीने कार्यकारिणी विस्तार पर फैसला ले सकता है. प्रदेश नेताओं की दिल्ली दौड़ से राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक में कार्यकारिणी विस्तार पर सहमति बन गई है.

नवंबर 2024 में प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग हो गई थी. वर्तमान में सिर्फ प्रतिभा सिंह ही प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं. ब्लॉक से लेकर जिला और राज्य कार्यकारिणी भंग हैं.

जातीय जनगणना का मुद्दा भाजपा को न हथियाने देने के निर्देश:

CWC की बैठक में कांग्रेस हाईकमान ने नेताओं को जातीय जनगणना का मुद्दा भाजपा को न हथियाने देने के निर्देश दिए. बैठक में कहा गया कि जातीय जनगणना की मांग राहुल गांधी ने उठाई थी, लेकिन भाजपा इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. प्रदेश स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.

पार्टी हाईकमान ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अनर्गल बयानबाजी न करने की भी हिदायत दी है.

भाजपा की नजर कांग्रेस की गतिविधियों पर:

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के चयन और कार्यकारिणी विस्तार पर प्रदेश भाजपा भी नजर बनाए हुए है. हिमाचल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर भी अभी तक फैसला नहीं हुआ है. रणनीतिक तौर पर भाजपा कांग्रेस के फैसले के बाद ही अपना प्रदेश अध्यक्ष चुनना चाहती है. शुक्रवार को भी भाजपा नेता कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौरों पर नजर रखे हुए थे.

 

Pls read:Himachal: दूध के दामों में बढ़ोतरी, वेरका और कामधेनु दूध हुए महंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *