Uttarakhand: सचिन पायलट का केंद्र सरकार पर हमला, कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली में कार्यकर्ताओं का मिला-जुला समर्थन

देहरादून: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने देहरादून में आयोजित ‘संविधान बचाओ’ रैली में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. रैली में अपेक्षित भीड़ तो नहीं जुटी, लेकिन पायलट ने कार्यकर्ताओं से संविधान की रक्षा और प्रदेश में बदलाव लाने का आह्वान किया.

पायलट के मुख्य आरोप:

  • घमंड की पराकाष्ठा: पायलट ने कहा कि 400 सीटों का दावा करने वालों का घमंड जनता ने तोड़ दिया. सरकार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सहारे चल रही है.

  • संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करना: पायलट ने आरोप लगाया कि 11 साल से सत्ता में बैठी सरकार ने सोची-समझी रणनीति के तहत संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया है.

  • चुनाव आयोग में बदलाव: पायलट ने चुनाव आयोग प्रमुख के चयन में बदलाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले मुख्य न्यायाधीश की जगह अब मंत्री को शामिल किया गया है, जिससे निष्पक्षता प्रभावित होती है.

  • भाजपा का एक ही जवाब: पायलट ने कहा कि भाजपा के पास महंगाई और बेरोजगारी जैसे सवालों का जवाब सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद है.

  • उत्तराखंड में महिला और दलित उत्पीड़न: पायलट ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में महिला और दलित उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं और सरकार रेत-बजरी के खनन में लूट मचा रही है.

अन्य नेताओं के विचार:

  • हरीश रावत: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा गांधी, आंबेडकर और नेहरू की जगह भागवत, मोदी और शाह को स्थापित करना चाहती है.

  • करन माहरा और यशपाल आर्य: प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला और 2027 में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया.

रैली में कार्यकर्ताओं की संख्या अपेक्षा से कम रही, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोला और जनता से समर्थन मांगा.

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में प्रशासनिक सुधारों पर ज़ोर, डिजिटलीकरण और जवाबदेही बढ़ाने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *