Uttarakhand: उत्तराखंड से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश – The Hill News

Uttarakhand: उत्तराखंड से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें तुरंत वापस भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सत्यापन अभियान में तेजी लाने और किराएदारों का सत्यापन न कराने वालों पर जुर्माना लगाने को कहा। मुख्यमंत्री ने गलत दस्तावेजों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर, मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लिया जाए और आम जनता को भी इस बारे में जागरूक किया जाए। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बैठक में प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, डीजीपी दीपम सेठ, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

 

PLs read:Uttarakhand: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए चारधाम यात्रा के रास्ते बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *