शिमला। नेशनल हेराल्ड विज्ञापन मामले में घिरी हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब भाजपा पर पलटवार करने की तैयारी में है. इस मामले में कांग्रेस हाईकमान ने कड़ा रुख अपनाया है और अपने वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा है.
अशोक गहलोत करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत सोमवार को शिमला पहुंचेंगे और पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. वे नेशनल हेराल्ड मामले पर सरकार का पक्ष रखेंगे और भाजपा के आरोपों का जवाब देंगे.
भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा नेशनल हेराल्ड विज्ञापन मामले को लेकर झूठ फैला रही है. सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि उसने नेशनल हेराल्ड को केवल 1.1 करोड़ रुपये का विज्ञापन दिया है, जबकि पिछली भाजपा सरकार ने भाजपा और संघ से जुड़ी पत्रिकाओं को लगभग 3 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए थे.

रजनी पाटिल के दौरे पर भी चर्चा
कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल के भी जल्द ही शिमला आने की संभावना है. उनके दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन किया जा सकता है. पाटिल ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है.
राज्य में चढ़ा सियासी पारा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है. अब कांग्रेस भी अपने वरिष्ठ नेताओं को उतारकर भाजपा को जवाब देने की तैयारी में है.
Pls read:Himachal: जेपी नड्डा ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार को बताया अकुशल और भ्रष्ट