IPL 2025: संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं? वीडियो ने उठाए सवाल

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाज़ी की वजह से नहीं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 19 गेंदों में 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने टीम के अंदर मतभेद की अटकलों को हवा दे दी है।

सुपर ओवर से पहले टीम हडल में दिखे अलग-थलग:

दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में यह मैच जीता था। वायरल वीडियो में सुपर ओवर से पहले राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ और अन्य कोचिंग स्टाफ टीम हडल लेते दिख रहे हैं। सैमसन भी इस हडल में मौजूद हैं, लेकिन वह किसी से बातचीत नहीं कर रहे हैं और अलग-थलग नज़र आ रहे हैं। यहां तक कि जब एक खिलाड़ी उनसे कुछ कहने की कोशिश करता है, तो सैमसन वहां से दूर चले जाते हैं।

सोशल मीडिया पर उठे सवाल:

इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या सैमसन और टीम मैनेजमेंट के बीच सबकुछ ठीक है? कुछ यूज़र्स का मानना है कि फ्रेंचाइज़ी और कप्तान के बीच दरार आ गई है। वहीं कुछ का कहना है कि टीम के अंदर चल रहे मतभेद की वजह से ही खिलाड़ी विकेट लेने पर ज़्यादा जश्न नहीं मनाते। एक यूज़र ने लिखा कि सैमसन नीलामी में जोस बटलर को जाने देने से खुश नहीं थे और शायद वहीं से समस्या शुरू हुई।

नितीश राणा को सुपर ओवर में क्यों नहीं भेजा?

दिल्ली के खिलाफ 28 गेंदों में 51 रन बनाने वाले नितीश राणा को सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए न भेजने पर भी फैंस ने सवाल उठाए। राजस्थान ने सुपर ओवर में शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को भेजा, लेकिन टीम सिर्फ 11 रन ही बना सकी।

राणा ने कहा, मैनेजमेंट का फैसला:

मैच के बाद राणा ने कहा कि मैदान पर लिए गए फैसले टीम मैनेजमेंट के होते हैं और अगर हेटमायर छक्के लगा देते, तो लोग अलग सवाल पूछ रहे होते। उन्होंने कहा कि हेटमायर टीम के फिनिशर हैं और उन्होंने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

Pls read:IPL 2025: रहाणे ने श्रेयस अय्यर के सामने कबूली KKR की फालतू बैटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *