IPL 2025: रहाणे ने श्रेयस अय्यर के सामने कबूली KKR की फालतू बैटिंग

नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025: आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रनों से हरा दिया। मुल्लांपुर की पिच पर कम स्कोर वाले इस मुकाबले में KKR सिर्फ़ 95 रन बनाकर ढेर हो गई, जबकि PBKS ने 111 रन बनाए थे। मैच के बाद रहाणे ने श्रेयस अय्यर से मराठी में कहा, “काय फालतू बैटिंग केली ना आम्ही” (क्या फालतू बैटिंग की ना हमने)। वायरल वीडियो में रहाणे के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी।

चहल ने किया कमाल

युजवेंद्र चहल ने KKR के बल्लेबाज़ों को धराशायी कर दिया और 4 विकेट झटके। KKR की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज़्यादा 37 रन बनाए।

PBKS की लड़खड़ाती बल्लेबाज़ी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए PBKS की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में टीम लड़खड़ा गई और 111 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने अच्छी शुरुआत दी। कप्तान श्रेयस अय्यर खाता नहीं खोल पाए, जबकि शशांक सिंह ने सबसे ज़्यादा 18 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *