Bollywood: प्रियंका चोपड़ा की एक और हॉलीवुड फिल्म का ऐलान, जैक एफ्रॉन संग आएंगी नजर

नई दिल्ली: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एक और हॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगी। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन निकोलस स्टोलर करेंगे। इस फिल्म में प्रियंका के साथ जैक एफ्रॉन, माइकल पेना, रेजिना हॉल, जिमी टैट्रो, बिली आइचनर और विल फेरेल जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म का निर्माण अमेजन एमजीएम स्टूडियो के बैनर तले होगा।

फिल्म की कहानी

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, फिल्म की कहानी एक युवा अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से रिहा होने के बाद एक टीवी कोर्टरूम को बंधक बना लेता है। उसे लगता है कि जज के फैसले की वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हुई है। विल फेरेल जज की भूमिका निभाएंगे, जबकि जैक एफ्रॉन अपराधी के किरदार में होंगे। प्रियंका और माइकल पेना के किरदारों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। पहले इस फिल्म का शीर्षक “जजमेंट डे” था।

प्रियंका की भारतीय फिल्मों में वापसी

प्रियंका चोपड़ा 6 साल बाद भारतीय फिल्मों में भी वापसी कर रही हैं। वह एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म “SSMB 29” में महेश बाबू के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन अभी तक फिल्म का फर्स्ट लुक और रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं हुआ है।

 

Pls read:Bollywood: सनी देओल की ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का यह है फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *