- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर पुतिन के सवाल उठाने से ट्रंप नाराज
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी है कि अगर वे यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में सहयोग नहीं करते हैं, तो अमेरिका रूसी तेल पर अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि पुतिन द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने से वे नाराज हैं.
“मैं बहुत नाराज हुआ”: ट्रंप
“मीट द प्रेस” की होस्ट वेल्कर के साथ इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि जब पुतिन ने जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए, तो वे बहुत नाराज हुए. ट्रंप का मानना है कि रूस यूक्रेन में नया नेतृत्व चाहता है, लेकिन इससे समझौता होने में मुश्किलें आएंगी.
रूसी तेल पर टैरिफ की धमकी
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर रूस और अमेरिका यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए कोई समझौता नहीं कर पाते हैं और अगर उन्हें लगता है कि यह रूस की गलती है, तो वे रूस से आने वाले सभी तेल पर द्वितीयक टैरिफ लगाएंगे.
पुतिन से बातचीत को तैयार ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि अगर रूस सही काम करता है तो वे पुतिन से बात करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन को पता है कि वे नाराज हैं और 25% टैरिफ का ऐलान कभी भी हो सकता है. ट्रंप ने इसी हफ्ते पुतिन से बात करने की योजना भी बताई. रूस ने अभी तक ट्रंप के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
रूस जेलेंस्की को नहीं मानता वैध
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में यूक्रेन में एक नए अस्थायी प्रशासन का प्रस्ताव दिया था, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने तुरंत खारिज कर दिया. रूस लगातार जेलेंस्की की वैधता पर सवाल उठाता रहा है और कहता है कि उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है. यूक्रेन में तीन साल पहले रूस के हमले के बाद से मार्शल लॉ लागू है, जिसके तहत चुनाव नहीं कराए जा सकते.
भारत और चीन पर पड़ सकता है असर
कुछ दिन पहले ट्रंप ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर अमेरिकी आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. अब रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जा सकती है. अगर ट्रंप रूसी तेल पर टैरिफ लगाते हैं तो भारत और चीन पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, क्योंकि भारत वर्तमान में रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है.
Pls read:US: ट्रंप के निशाने पर फ्रांसीसी कंपनियां, सख्त निर्देश जारी