लखनऊ, [5.3.2025] – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में बजट सत्र के दौरान महाकुंभ के सफल आयोजन की प्रशंसा की और समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोला।
सपा पर हमला:
मुख्यमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के लिए औरंगजेब गर्व का विषय है, जिसने अपने पिता को कैद किया था। उन्होंने कहा कि सपा का अपने विधायकों पर नियंत्रण नहीं है और पार्टी को अबू आजमी को निकाल देना चाहिए, जिन्होंने औरंगजेब की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा, “उसे यूपी भेज दीजिए, हम इलाज कर देंगे।”
महाकुंभ की सराहना:
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन की दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है, यहां तक कि जो लोग संघ की विचारधारा से नहीं जुड़े हैं, वे भी इसकी सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 45 दिनों तक चले इस आयोजन में कोई लूट या अपहरण की घटना नहीं हुई, जो सनातन धर्म के सामाजिक अनुशासन का प्रमाण है।
विपक्ष पर तंज:
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ पार्टियां महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रही थीं, लेकिन लोगों की आस्था कम नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गंगा नदी पवित्र है और बहता हुआ जल खुद को शुद्ध करता रहता है।
आर्थिक लाभ:
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। उन्होंने एक नाविक परिवार का उदाहरण दिया, जिसने 130 नावों से 30 करोड़ रुपये की कमाई की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था को आजीविका से जोड़ा है। महाकुंभ के दौरान काशी और अयोध्या में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ हुआ।
PLs read:Uttarpradesh: सड़क हादसों को लेकर सीएम योगी के निर्देश, एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे अस्पताल