Himachal: “सरकारी योजनाओं के लिए मंदिरों से नहीं लिया जाएगा पैसा” – उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री

खबरें सुने

मंडी: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार अपनी किसी भी योजना के लिए मंदिरों से धन नहीं लेगी। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिरों से जुड़ा भाषा एवं संस्कृति विभाग उनके पास है और वे स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि किसी भी सरकारी योजना के लिए मंदिरों का पैसा इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

“भाजपा कर रही दुष्प्रचार”:

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिरों के धन का उपयोग पहले मुख्यमंत्री राहत कोष, आपदा राहत या ऐसी ही स्थितियों में किया जाता रहा है, लेकिन इसके अलावा इसका अन्य कोई उपयोग नहीं किया जाएगा। कानूनों के तहत, मंदिर या ट्रस्ट अपनी इच्छा से किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें स्वयं निर्णय लेना होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस मुद्दे पर दुष्प्रचार कर रही है, लेकिन उसे इससे कोई फायदा नहीं होगा।

“जयराम ठाकुर को कुंभ स्नान पर भी आपत्ति”:

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा के कुछ अन्य नेता लगातार सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष किया कि जयराम ठाकुर को उनके कुंभ स्नान पर भी आपत्ति है। उन्होंने कहा कि जयराम को इससे कोई लाभ नहीं होगा और वे भी उतने ही धार्मिक हैं जितने जयराम ठाकुर।

“सरकार देती है मंदिरों को सहायता”:

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 36 मंदिर राज्य सरकार के अधीन हैं, जिनमें से केवल 4-5 मंदिरों की आर्थिक स्थिति ठीक है, जबकि बाकी मंदिर धन देने की स्थिति में नहीं हैं। प्रदेश के मंदिरों की जमा पूंजी लगभग 500 करोड़ रुपये है, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि सरकार का बजट 55 हजार करोड़ का है। उन्होंने कहा कि सरकार उल्टा मंदिरों को सहायता देती है। इससे पहले मुकेश अग्निहोत्री ने सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

Pls read:Himachal: संगठन पर चर्चा के बाद प्रभारी रजनी पाटिल दिल्ली रवाना, खरगे को सौंपेंगी रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *