देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ के अंतिम दिन शिवरात्रि के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अनुमान है कि दो करोड़ से ज़्यादा लोग गंगा स्नान करेंगे। सुबह से अब तक लगभग 41.11 लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई है। महाकुंभ में अब तक कुल 65 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।
काशी और देवघर के बैद्यनाथ धाम सहित देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। देवघर में मंदिर के कपाट सुबह तीन बजे खोल दिए गए और सरदार पंडा द्वारा कांचा जल अर्पित किया गया। चार बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हुए।
हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।