Uttarakhand: महाकुंभ में स्नान के लिए गईं चार युवतियों की जान बची, रैपिडो बाइक सवारों ने ले जा रहे थे संदिग्ध जगह

खबरें सुने

देहरादून: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए देहरादून से गईं चार युवतियों की जान उत्तराखंड परिवहन निगम के बस स्टाफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता से बच गई। युवतियों ने बेला कछार बस अड्डे से वोल्वो बस पकड़ने के लिए दो रैपिडो बाइक बुक की थीं, लेकिन बाइक सवार उन्हें संदिग्ध जगह ले जा रहे थे।

परिचालक की सतर्कता:

निर्धारित समय पर युवतियों के न पहुंचने पर बस परिचालक हेमराज ने उन्हें फोन किया। युवतियों ने बताया कि बाइक सवार उन्हें गलत जगह ले जा रहे हैं और बाइक नहीं रोक रहे हैं। घबराई हुई युवतियों की आवाज़ सुनकर परिचालक और चालक कपिल यादव ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने किया रेस्क्यू:

पुलिस ने करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद चारों युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया और बस तक पहुँचाया। पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को भी हिरासत में ले लिया। बस यात्रियों ने आरोपियों की पिटाई भी कर दी।

बस हुई देरी से रवाना:

घटना के कारण बस करीब साढ़े तीन घंटे देरी से रात पौने नौ बजे देहरादून के लिए रवाना हुई। इस दौरान कुछ यात्रियों ने हंगामा किया, लेकिन बाद में उन्हें घटना की जानकारी दी गई। परिचालक और चालक की सतर्कता के कारण बड़ी अनहोनी टल गई। परिवहन निगम दोनों कर्मचारियों को सम्मानित करेगा।

 

Pls read:Uttarakhand: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण परिक्षेत्र के स्थाई विकास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *