देहरादून: सोशल मीडिया से महिलाओं के फोटो लेकर उन्हें अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नेहरू कॉलोनी थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग उनका फोटो अश्लील बनाकर उनके रिश्तेदारों को भेज रहे हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहे हैं। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर तीन आरोपियों विशाल तिवारी, सचिन कुमार (दोनों दिल्ली निवासी) और पवन कुमार (बिहार निवासी) को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले कॉल सेंटर में काम करते थे और वहाँ से लोगों के फ़ोन नंबर हासिल करते थे। वे फिर लोगों को वर्चुअल नंबरों से फ़ोन कर ब्लैकमेल करते थे। वे महिलाओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल से फोटो लेकर उन्हें अश्लील बनाकर उनके रिश्तेदारों को भेजते थे और यूपीआई के ज़रिए पैसे ऐंठते थे। इसके बाद वे अपने मोबाइल से सारा डेटा डिलीट कर देते थे
Pls read:Uttarakhand: योगी आदित्यनाथ लौटे लखनऊ, बहनों ने निभाई विदाई की रस्म