Bollywood: सैफ़ पर हमले के बाद तैमूर का सवाल: “क्या आप मरने वाले हो?” – The Hill News

Bollywood: सैफ़ पर हमले के बाद तैमूर का सवाल: “क्या आप मरने वाले हो?”

नई दिल्ली: सैफ़ अली खान पर हुए हमले के बाद पहली बार उन्होंने इस घटना के बारे में बताया है। एक इंटरव्यू में सैफ़ ने बताया कि हमले के दौरान उनके बेटे तैमूर बहुत परेशान हो गए थे और उन्होंने सैफ़ से पूछा था, “क्या आप मरने वाले हो?”

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सैफ़ ने कहा कि हमले के बाद उन्हें दर्द का एहसास नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, “मैंने कहा कि मुझे थोड़ा दर्द हो रहा है, मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है। करीना ने कहा कि तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाती हूँ। वह लगातार फ़ोन कर रही थीं, लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा था। हमने एक-दूसरे को देखा और मैंने कहा, ‘मैं ठीक हूँ, मैं मरने वाला नहीं हूँ।’ और तैमूर ने भी मुझसे पूछा, ‘क्या आप मरने वाले हो?’ मैंने कहा, ‘नहीं।'”

सैफ़ ने बताया कि तैमूर उस वक़्त बहुत शांत थे। उन्होंने कहा, “वह ठीक था। उसने कहा, ‘मैं आपके साथ आ रहा हूँ।’ और मैंने सोचा कि अगर कुछ हुआ तो उसे देखकर मुझे सुकून मिलेगा और मैं अकेला नहीं जाना चाहता था। करीना ने उसे यह जानते हुए भेजा था कि वह मेरे लिए क्या करेगा। शायद यह सही न हो, लेकिन उस समय यह करना ठीक लगा। मुझे अच्छा लगा। मैंने यह भी सोचा कि अगर कुछ हो गया, तो मैं चाहूँगा कि वह वहाँ हो। वह भी वहाँ होना चाहता था। इसलिए हम रिक्शा में गए – वह, मैं और हरि।”

 

Pls read:Bollywood: ‘बैडऐस रवि कुमार’ से धमाल मचा रहे हिमेश, दर्शक बोले- ‘एनिमल का बाप’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *