नई दिल्ली: हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडऐस रवि कुमार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शकों से मिल रहे शुरुआती रिएक्शन काफी उत्साहजनक हैं. 80 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाने वाली इस फिल्म के डायलॉग और एक्शन सीन्स की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे ‘एनिमल का बाप’ और ‘पुष्पा 2 से बेहतर’ तक बता दिया है.
एक यूजर ने लिखा, “20 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पहले ही हफ्ते में अपनी लागत वसूल कर लेगी.” दर्शकों को फिल्म के डायलॉग भी खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के कई डायलॉग वायरल हो रहे हैं.
हिमेश का अभिनय:
फिल्म पूरी तरह से हिमेश रेशमिया के प्रदर्शन पर टिकी हुई है. उन्होंने रवि कुमार के किरदार को बखूबी निभाया है. एक्शन सीन्स और दमदार डायलॉग्स के साथ उनकी स्क्रीन प्रेजेंस भी काबिले तारीफ है. फिल्म का संगीत भी दर्शकों को लुभा रहा है. हिमेश के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग और सिंगिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
देखना होगा कि ‘बैडऐस रवि कुमार’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है.