ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ऋषिकेश के पास बिथ्याणी में आयोजित किसान मेले में शिरकत की। करीब पौने तीन साल बाद उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे योगी ने स्थानीय लोगों की समस्याओं और सीमांत राज्य की चिताओं पर बात की।
महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय के परिसर में आयोजित मेले में योगी ने स्टालों का अवलोकन किया और लोगों से बातचीत की। अपने संबोधन में उन्होंने पहाड़ों से पलायन और कृषि भूमि के बंजर होने जैसे मुद्दों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बागवानी, पॉलीहाउस और डेयरी जैसे क्षेत्रों पर ध्यान देकर रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं और पलायन रोका जा सकता है. योगी ने लोगों से अपनी जड़ों से जुड़े रहने, संसाधनों का बेहतर उपयोग करने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया.
योगी ने उत्तराखंड को नशे से बचाने, जल संरक्षण पर ध्यान देने और राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में काम करने की अपील की. उन्होंने उत्तराखंड को भारत का मुकुटमणि और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया.
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से