
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति के मंच से अमिताभ बच्चन अक्सर अपने जीवन के दिलचस्प किस्से साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही किस्सा सुनाया जब बचपन में फ्रिज में बंद हो जाने पर उन्हें खूब डाँट पड़ी थी।
केबीसी 16 के एक एपिसोड में बिग बी ने बताया कि इलाहाबाद (प्रयागराज) में उनके घर पर पहले एसी जैसे आधुनिक उपकरण नहीं थे। गर्मी से बचने के लिए वे पंखे के आगे बर्फ रखकर ठंडी हवा करते थे।
फ्रिज में बंद हो गए थे अमिताभ

जब उनके घर में पहली बार फ्रिज आया तो बच्चन साहब इतने उत्साहित हुए कि खुद को उसमें बंद कर लिया। उन्होंने बताया, “फ्रिज देखकर मैं अंदर घुस गया और दरवाज़ा बंद हो गया। फ्रिज अंदर से नहीं खुलता था। मैं चिल्लाया, फिर किसी ने मुझे बाहर निकाला। मुझे खूब डाँट पड़ी थी।”
कॉमेडियन्स ने भी बिग बी से किए सवाल
पिछले एपिसोड में समय रैना, भुवन बाम, कामिया जानी, तन्मय भट जैसे कॉमेडियन्स और डिजिटल क्रिएटर्स ने अमिताभ बच्चन से कई दिलचस्प सवाल पूछे थे
Pls read:Bollywood: उदित नारायण ने फैन को किस करने के विवाद पर फिर दी सफाई