Cricket: रणजी मैच में भी फ्लॉप रहे कोहली, बस ड्राइवर ने बताई कमज़ोरी! – The Hill News

Cricket: रणजी मैच में भी फ्लॉप रहे कोहली, बस ड्राइवर ने बताई कमज़ोरी!

खबरें सुने

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हाल ही में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा। दिल्ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में कोहली सिर्फ़ 6 रन बनाकर आउट हो गए। हैरानी की बात यह है कि उन्हें आउट करने वाले गेंदबाज़ हिमांशु सांगवान को कोहली की कमज़ोरी का पता उनके टीम के बस ड्राइवर से चला था।

बस ड्राइवर ने दी थी गेंदबाज़ी की सलाह

हिमांशु सांगवान ने खुलासा किया कि उनके टीम के बस ड्राइवर ने उन्हें कोहली को आउट करने का तरीका बताया था। उन्होंने बताया, “बस ड्राइवर ने मुझसे कहा था कि विराट कोहली को आउट करने के लिए मुझे चौथे और पांचवें स्टंप पर गेंदबाज़ी करनी होगी।” हिमांशु ने इसी रणनीति पर अमल किया और कोहली को आउट कर दिया।

दिल्ली ने जीता मैच

इस मैच में दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रनों से हरा दिया। रेलवे ने पहली पारी में 241 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली ने 374 रन बनाकर 133 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में रेलवे की टीम 114 रनों पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी दिखी थी यही कमज़ोरी

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी चौथे और पांचवें स्टंप की गेंदों पर संघर्ष करते दिखे थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने इसी लाइन पर गेंदबाज़ी करके उन्हें परेशान किया था। कोहली ने रणजी मैच से पहले पूर्व बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर के साथ इस कमज़ोरी पर काम भी किया था, लेकिन रणजी मैच में वह नाकाम रहे।

 

Pls read:Cricket: अभिषेक शर्मा: उभरता सितारा, जानिए उनकी नेट वर्थ और क्रिकेट सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *