Bollywood: ‘डब्बा कार्टेल’ का टीज़र रिलीज़, शबाना आज़मी लीड रोल में – The Hill News

Bollywood: ‘डब्बा कार्टेल’ का टीज़र रिलीज़, शबाना आज़मी लीड रोल में

खबरें सुने

नई दिल्ली: अभिनेत्री शबाना आज़मी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘डब्बा कार्टेल’ में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। इस सीरीज़ में उनके साथ शालिनी पांडे, अंजलि आनंद और ज्योतिका जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

‘डब्बा कार्टेल’ की कहानी कुछ महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो खाने के डब्बे बेचकर गुज़ारा करती हैं। इनकी ज़िंदगी में उस समय मोड़ आता है जब इनका सामना एक ड्रग माफ़िया से होता है, जो ड्रग्स की डिलीवरी के लिए इनके डब्बों का इस्तेमाल करना चाहता है। इसके बदले में वह उन्हें मोटी रक़म देने का वादा करता है। लालच में आकर ये महिलाएं इस काम के लिए तैयार हो जाती हैं।

हालात तब बिगड़ते हैं जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की नज़र इन महिलाओं पर पड़ती है। टीज़र में दिखाया गया है कि कैसे ये महिलाएं ड्रग्स के धंधे में फंस जाती हैं और उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

‘डब्बा कार्टेल’ का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज़ 28 फ़रवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

 

Pls read:Bollywood: महाकुंभ की फूलवाली मोनालिसा अब बनेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *