Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों में दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े गए, उत्तराखंड को मिला पहला स्वर्ण – The Hill News

Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों में दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े गए, उत्तराखंड को मिला पहला स्वर्ण

खबरें सुने

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों में गुरुवार को दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित हुए। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्पर्धा में तमिलनाडु की नर्मदा राजू ने 254.4 अंक हासिल कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। वह विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से मात्र 0.1 अंक से चूक गईं। दिल्ली के कुशाग्र रावत ने 1500 मीटर दौड़ में 15:37:39 मिनट का समय निकालकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

उत्तराखंड के अचोम तपस ने वुशु में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को पहला स्वर्ण दिलाया। सात स्वर्ण पदकों के साथ कर्नाटक पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।

कर्नाटक ने जीते दो स्वर्ण, छत्तीसगढ़ का भारोत्तोलन में दबदबा

कर्नाटक ने तैराकी और साइकिलिंग में दो स्वर्ण पदक जीते। छत्तीसगढ़ ने भारोत्तोलन में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। महाराष्ट्र ने तैराकी और साइकिलिंग में, केरल ने तैराकी और भारोत्तोलन में, सर्विसेज ने भारोत्तोलन और वुशु में, तमिलनाडु और ओडिशा ने तैराकी में, और मणिपुर तथा सर्विसेज ने वुशु में एक-एक स्वर्ण पदक जीता। उत्तराखंड ने वुशु में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। भारोत्तोलन में छत्तीसगढ़ के विजय कुमार ने क्लीन एंड जर्क में 248 किलोग्राम भार उठाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की।

रग्बी खिलाड़ी चोटिल, दून मेडिकल कॉलेज में हुआ इलाज

बिहार के एक रग्बी खिलाड़ी विद्यानंद को खेल के दौरान चोट लग गई, जिसके बाद उनका दून मेडिकल कॉलेज में इलाज किया गया। उनके माथे पर चोट लगी थी। उनका सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड भी कराया गया, जिसकी रिपोर्ट सामान्य आई। खिलाड़ी ने पेट दर्द की भी शिकायत की थी, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उन्हें कुछ दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। बाद में उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उनका तुरंत और मुफ़्त इलाज किया गया।

 

Pls read:Uttarakhand: खानपुर विधायक उमेश कुमार डोईवाला में हिरासत में, प्रस्तावित महापंचायत रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *