
नई दिल्ली: विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफ़ी में वापसी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रही। दिल्ली के लिए खेलते हुए अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के ख़िलाफ़ मैच में वह सिर्फ़ 6 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को देखने के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ी थी और पहले दिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ तक मच गई थी।
दूसरे दिन जब दिल्ली की बल्लेबाज़ी आई तो कोहली चौथे नंबर पर उतरे। पूरा स्टेडियम उनके नाम के नारों से गूंज रहा था, लेकिन कोहली केवल 15 गेंदें ही खेल पाए। रेलवे के गेंदबाज़ हिमांशु सांगवान ने उन्हें बोल्ड कर दिया। सांगवान की एक इनस्विंगर गेंद कोहली के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर सीधे स्टंप्स पर जा लगी।

कोहली के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। उनके चाहने वालों को निराशा हाथ लगी। कोहली ने अपनी पारी में एक चौका लगाया।
कौन हैं हिमांशु सांगवान?
हिमांशु सांगवान दिल्ली के नज़फ़गढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने 2019 में दिल्ली के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह पहले रेलवे में टिकट कलेक्टर थे, लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाने का फ़ैसला किया। उन्होंने चेन्नई के एमआरएफ़ पेस फ़ाउंडेशन में ग्लेन मैक्ग्रा से प्रशिक्षण लिया है। मुंबई के ख़िलाफ़ वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट लिए थे, जिसमें पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज़ भी शामिल थे।
Pls read:Cricket: विराट ने रणजी में की वापसी, लंच में छोले भटूरे की जगह मांगा चिली पनीर