
नई दिल्ली: 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले विराट कोहली ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जैसे ही कदम रखा, पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारों से गूंज उठा। दूर-दूर से आए फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे इस मैच में सभी की निगाहें कोहली पर टिकी थीं। लेकिन इस बार कोहली ने सबको चौंका दिया, जब उन्होंने लंच में अपने पसंदीदा छोले भटूरे की जगह चिली पनीर की फरमाइश की।
स्टेडियम की कैंटीन चलाने वाले संजय झा ने बताया कि वह 25 सालों से कैंटीन चला रहे हैं और विराट को बचपन से जानते हैं। कोहली यहीं से खाना खाते थे और यहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। संजय झा ने बताया कि कोहली में बिल्कुल भी घमंड नहीं है और वह आज भी सभी से बेहद विनम्रता से पेश आते हैं।

संजय झा ने बताया कि कोहली ने आज लंच में स्पेशल डिश चिली पनीर मंगवाया। उन्होंने बताया कि कोहली को उनकी कैंटीन का चिली पनीर काफ़ी पसंद है और उन्होंने बाहर से कुछ नहीं मंगवाया।
विराट ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2012 में उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ खेला था, जिसमें दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में कोहली ने दोनों पारियों में क्रमश: 14 और 43 रन बनाए थे।
Pls reaD:Cricket: स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में 10,000 रन पूरे किए, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा