
बहादराबाद: उत्तराखंड के बहादराबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 12 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाकर उसकी वीडियो बनाई गई और फिर उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ठग लिए गए। पीड़ित बच्चे के पिता नीरज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नीरज ने बताया कि उनकी माँ लंबे समय से बीमार हैं, जिस कारण वह उनकी देखभाल में व्यस्त रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर गांव के ही युवांश नाम के युवक ने उनके 12 साल के बेटे को सिगरेट पिलाई और उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद युवांश ने बच्चे को वीडियो घरवालों को दिखाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे मांगने लगा।

जब बच्चे ने पैसे देने से इनकार किया, तो युवांश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। डर के मारे बच्चे ने युवांश और उसके साथियों के गूगल पे खातों में अलग-अलग किश्तों में कुल मिलाकर लगभग तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
बच्चे ने युवांश के खाते में 33,720 रुपये, प्रवीण गिरी के खाते में 1.37 लाख रुपये, कृष्णा गिरी के खाते में 99,300 रुपये, गौरव गिरी को 21,000 रुपये, बाबूराम कश्यप को 51,500 रुपये, शिवम गिरी को 14,000 रुपये, मोना कश्यप को 3,500 रुपये और मुनेश कश्यप को 18,000 रुपये ट्रांसफर किए।
जब पिता को इस घटना की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में महंगी हो सकती है शराब, आबकारी विभाग का लक्ष्य 5000 करोड़ पार