
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। हालांकि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की संभावना जताई थी, लेकिन यह सक्रिय नहीं हुआ। सुबह कुछ देर के लिए बादल छाए रहे, लेकिन बाद में मौसम साफ हो गया और दिन भर धूप निकली रही।
आगे एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने का अनुमान:
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, कुछ दिन बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश या बर्फबारी की संभावना कम है।
5 जिलों में धुंध की चेतावनी:
गुरुवार को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और शिमला जिलों में कुछ स्थानों पर धुंध पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही कुछ इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है। प्रदेश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी।
ठंड का असर कम:

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चल रहा था, लेकिन अब केवल कल्पा, केलांग, ताबो और कुकुमसेरी में ही तापमान शून्य से नीचे है। अन्य स्थानों पर ठंड का असर सुबह-शाम तक ही सीमित रह गया है। किसान और बागवान बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
रेल और हवाई सेवाएं:
धुंध के कारण कुछ रेलगाड़ियां देरी से चलीं। हिमाचल एक्सप्रेस दौलतपुर में 37 मिनट और वंदे भारत एक्सप्रेस अंब-अंदौरा में 4 मिनट की देरी से पहुंची। कालका-शिमला रेल मार्ग पर ट्रेनें समय पर चलीं। भुंतर हवाई अड्डे से अमृतसर और दिल्ली के लिए उड़ाने हुईं। जुब्बड़हट्टी और गगल हवाई अड्डों पर हवाई सेवाएं सामान्य रहीं।
स्कीइंग चैंपियनशिप रद्द:
बर्फबारी न होने के कारण मनाली के सोलंगनाला में होने वाली स्टेट स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप रद्द कर दी गई है। विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी होने पर चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
Pls read:Himachal: ई-केवाईसी न कराने पर राशन बंद, एक लाख लोगों ने कराई केवाईसी