Himachal: ई-केवाईसी न कराने पर राशन बंद, एक लाख लोगों ने कराई केवाईसी – The Hill News

Himachal: ई-केवाईसी न कराने पर राशन बंद, एक लाख लोगों ने कराई केवाईसी

खबरें सुने

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ई-केवाईसी न कराने वाले राशन कार्डधारकों पर हुई कार्रवाई का असर दिखने लगा है। राशन बंद होने के बाद एक ही दिन में लगभग एक लाख लोगों ने ई-केवाईसी करवाई है। प्रदेश में करीब 2.65 लाख परिवारों (लगभग सात लाख लोगों) का राशन बंद कर दिया गया था।

राशन बहाल:

50 हज़ार परिवारों का राशन दोबारा शुरू कर दिया गया है। 20 जनवरी को 24,500 और 21 जनवरी को 25,500 राशन कार्ड ई-केवाईसी के बाद पुनः चालू किए गए।

अभी भी पांच लाख लोगों की ई-केवाईसी बाकी:

राज्य में अभी भी लगभग पांच लाख लोगों को ई-केवाईसी करवानी बाकी है। बाजार की तुलना में काफ़ी कम दामों पर राशन मिलने के कारण लोग अब ई-केवाईसी करवाने के लिए आगे आ रहे हैं।

 

Pls read:Himachal: चंबा में साढू ने साढू की हत्या की, ज़मीनी विवाद बना कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *