Uttarpradesh: 11 IAS अधिकारियों के तबादले, कानपुर और आजमगढ़ के मंडलायुक्त बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इसमें कानपुर और आजमगढ़ के मंडलायुक्त भी शामिल हैं. स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव और महानिरीक्षक निबंधन का पद अब अमित गुप्ता संभालेंगे, जो इससे पहले कानपुर के मंडलायुक्त थे.

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद यह तबादले हुए हैं. संभावना है कि जल्द ही कई जिलाधिकारियों के भी तबादले हो सकते हैं.

प्रमुख तबादले:

नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
आलोक कुमार (द्वितीय) प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण, MSME एवं निर्यात प्रोत्साहन महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम
लीना जौहरी प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीकरण प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार
अमित गुप्ता आयुक्त, कानपुर मंडल प्रमुख सचिव, स्टांप व रजिस्ट्रेशन विभाग
मनीष चौहान आयुक्त, आजमगढ़ मंडल प्रमुख सचिव, खेल व युवा कल्याण विभाग
डॉ. मुथुकुमारस्वामी बी. आयुक्त, विंध्याचल मंडल मीरजापुर सचिव, वित्त विभाग
के. विजयेन्द्र पांडियन आयुक्त व निदेशक, उद्योग आयुक्त, कानपुर मंडल
बाल कृष्ण त्रिपाठी आयुक्त, चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त, विंध्याचल मंडल
डॉ. रूपेश कुमार महानिरीक्षक निबंधन महानिरीक्षक निबंधन के प्रभार से अवमुक्त
विवेक सचिव, गृह विभाग आयुक्त, आजमगढ़ मंडल
अजीत कुमार सचिव, कृषि विभाग आयुक्त, चित्रकूट धाम मंडल
नरेन्द्र प्रसाद पांडेय विशेष सचिव/सचिव एपीसी शाखा सचिव, नियोजन विभाग

17 IPS अधिकारियों के भी तबादले:

इसके अलावा, राज्य सरकार ने 8 जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित 17 IPS अधिकारियों के तबादले भी किए हैं. इनमें मीरजापुर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा और भदोही जिले शामिल हैं.

दीपेश जुनेजा को DGP CBCID का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास पहले से ही DG अभियोजन का पद है. डॉ. संजीव गुप्ता का ADG/सचिव गृह से ADG स्थापना और ADG/DG GSO के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है.

 

Pls read:Uttarpradesh: शव पहुंचने पर भड़के ग्रामीण, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक, दरोगा बोला- पूरे गाँव पर मुकदमा लिखूँगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *