Uttarakhand: बुलेट पर जा रहा था युवक, चाइनीज मांझे से कट कर मौत – The Hill News

Uttarakhand: बुलेट पर जा रहा था युवक, चाइनीज मांझे से कट कर मौत

खबरें सुने

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में चाइनीज मांझे ने एक और जान ले ली है। कनखल के जगजीतपुर इलाके में मांझे की चपेट में आने से मुज़फ्फरनगर के एक बुलेट सवार की मौत हो गई। गले में गहरा कट लगने से युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सांस की नली कट जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

चाइनीज मांझा आए दिन हादसों का कारण बन रहा है। राहगीर और वाहन चालक इसकी चपेट में आकर घायल हो रहे हैं, और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। नए साल पर यह पहला मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक अशोक पाल मुज़फ्फरनगर का रहने वाला था और हरिद्वार में हाईवे पर क्रेन चलाने का काम करता था। वह बुलेट से जगजीतपुर इलाके से गुज़र रहा था, तभी पुलिस चौकी के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. मांझे से उसकी गर्दन इतनी बुरी तरह कट गई कि वह गिर पड़ा। उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए।

कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

लक्सर में कच्ची शराब के साथ 12 गिरफ्तार

लक्सर: पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 150 लीटर कच्ची शराब के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है।

मंगलवार रात पुलिस टीम ने छापेमारी कर 12 लोगों को 150 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किए गए लोगों में हरिओम, अनिल उर्फ नीला, सुशील, वहीद हसन, मुकेश, नरेंद्र, पप्पू, धर्मवीर, प्रीतम, श्याम सिंह, मांगता और पंजाब सिंह शामिल हैं. ये सभी लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त बताए जा रहे हैं

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा को मिली शुरुआती बढ़त, तीन सीटों पर निर्विरोध जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *