शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के तहत 22 अनाथ बच्चों को 13 दिन के भ्रमण पर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों की बस को हरी झंडी दिखाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सुक्खू ने बताया कि राज्य सरकार ने कानून बनाकर 6000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है। इन बच्चों के कल्याण के लिए ‘मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना’ शुरू की गई है। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों की देखभाल, शिक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रावधान है। इसी योजना के तहत इन 22 बच्चों (16 लड़कियां और 6 लड़के) को चंडीगढ़, दिल्ली और गोवा के भ्रमण पर भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनाथ बच्चों का हिमाचल की संपत्ति पर अधिकार है। सरकार ही इन बच्चों की अभिभावक है। जिस तरह परिवार के सदस्य साथ घूमने जाते हैं, उसी तरह सरकार ने इन बच्चों को भ्रमण पर भेजा है। भ्रमण से बच्चों का ज्ञान बढ़ेगा, जिसका लाभ उन्हें भविष्य में मिलेगा।
भ्रमण का कार्यक्रम:
-
4 जनवरी तक: चंडीगढ़ में भ्रमण और हिमाचल भवन में ठहरना।
-
5 जनवरी: शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए प्रस्थान।
-
8 जनवरी तक: दिल्ली में दर्शनीय स्थलों का भ्रमण।
-
9 जनवरी: हवाई जहाज से गोवा के लिए प्रस्थान।
-
13 जनवरी तक: गोवा में थ्री-स्टार होटल में ठहरना और पर्यटन स्थलों का भ्रमण।
-
14 जनवरी: हवाई जहाज से चंडीगढ़ वापसी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, केवल सिंह पठानिया, विधायक हरीश जनारथा, महापौर सुरेंद्र चौहान और नरेश चौहान भी उपस्थित थे। शांडिल ने राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की।
सिरमौर के स्कूल ने शुरू की अनोखी पहल, मेधावी छात्रों को मिलेगा हवाई यात्रा का तोहफा
सिरमौर: जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, छोगटाली ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनूठी योजना शुरू की है। ‘मेरिट में आओ, हवाई यात्रा का टिकट पाओ’ योजना के तहत, जो छात्र 2025 की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप 10 में आएंगे, उन्हें दिल्ली और जयपुर की मुफ्त हवाई यात्रा कराई जाएगी।
Pls read:Uttarakhand: बुलेट पर जा रहा था युवक, चाइनीज मांझे से कट कर मौत