
नई दिल्ली: उम्र महज १७ साल, लेकिन बल्लेबाजी में दिखाया दमखम ऐसा कि दिग्गज भी दंग रह गए। मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने विजय हजारे ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ लिस्ट-ए करियर का पहला शतक जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में म्हात्रे ने ११७ गेंदों में १८१ रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें ११ छक्के और १५ चौके शामिल रहे।
नागालैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे आयुष म्हात्रे और अंगकृष रघुवंशी ने पहले विकेट के लिए १५६ रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रघुवंशी ने ५६ रन बनाए, जबकि कप्तान शार्दुल ठाकुर ने नाबाद ७३ रनों का योगदान दिया। म्हात्रे की विस्फोटक पारी की बदौलत मुंबई ने ७ विकेट पर ४०३ रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में मुंबई का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

कौन हैं आयुष म्हात्रे?
२००७ में जन्मे आयुष म्हात्रे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने २०२४ में ईरानी कप के जरिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया और रणजी ट्रॉफी में अपना पहला शतक जड़ा। अब तक ६ फर्स्ट क्लास मैचों में ४४१ रन और ४ लिस्ट-ए मैचों में ३०९ रन बना चुके हैं।
आईपीएल २०२५ की नीलामी में नहीं मिला खरीदार
आईपीएल २०२५ की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने आयुष म्हात्रे को ट्रायल्स के लिए बुलाया था, लेकिन नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। अब विजय हजारे ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी को उन्हें नजरअंदाज करने का पछतावा हो सकता है।