Cricket: भारत हारा, रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के विवादास्पद आउट पर कहा, ‘हम दुर्भाग्यशाली रहे’ – The Hill News

Cricket: भारत हारा, रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के विवादास्पद आउट पर कहा, ‘हम दुर्भाग्यशाली रहे’

खबरें सुने

नई दिल्ली। मेलबर्न टेस्ट में 184 रनों से हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा जताई है. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से यशस्वी जायसवाल के विवादास्पद आउट के बारे में पूछा गया.

यशस्वी जब 84 रन बनाकर खेल रहे थे, तब पैट कमिंस की एक बाउंसर पर पुल करने के प्रयास में विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में कैच आउट करार दिए गए. रिव्यू में स्निकोमीटर पर कोई स्पष्ट निशान नहीं दिखाई दिया, जिससे यह साबित होता कि गेंद बल्ले या दस्तानों से लगी है, फिर भी तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. इस फैसले पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी नाराजगी जताई और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ‘चीटिंग’ का आरोप लगाया.

रोहित ने इस घटना पर कहा, “मुझे नहीं पता कि तकनीक के बारे में क्या कहूं. पहली नजर में देखने में तो लगा था कि गेंद टच नहीं हुई है, लेकिन ये तकनीकी बात है जिसके बारे में हम जानते हैं कि 100 फीसदी सही नहीं है. मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि हम थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे.”

यशस्वी ने दोनों पारियों में क्रमशः 82 और 84 रन बनाए, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों बार शतक से चूक गए. पहली पारी में वे विराट कोहली के साथ गलतफहमी के चलते रन आउट हुए थे. दूसरी पारी में उनका विवादास्पद आउट भारत के लिए बड़ा झटका साबित हुआ.

यह पहली बार नहीं है जब इस सीरीज में तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठे हैं. पर्थ टेस्ट में भी केएल राहुल के आउट को लेकर विवाद हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *