Cricket: 12 साल की सुशीला की गेंदबाज़ी देख मुरीद हुए सचिन, जहीर खान से की तुलना – The Hill News

Cricket: 12 साल की सुशीला की गेंदबाज़ी देख मुरीद हुए सचिन, जहीर खान से की तुलना

खबरें सुने

नई दिल्ली: राजस्थान की 12 वर्षीय सुशीला मीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेट्स पर बाएं हाथ से तेज़ गेंदबाज़ी करती दिख रही हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी सुशीला की गेंदबाज़ी देखकर प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके और उन्होंने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.

सचिन ने सुशीला की गेंदबाज़ी एक्शन की तुलना पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान से करते हुए लिखा, “स्मूथ, सहज, और देखने में मज़ा आता है! सुशीला मीना के एक्शन में आपकी झलक है, जहीर खान.” वीडियो में सुशीला बिना जूतों के, नंगे पैर गेंदबाज़ी करती दिख रही हैं. उनका एक्शन काफी हद तक जहीर खान से मिलता-जुलता है.

जहीर खान ने भी की तारीफ:

सचिन के इस पोस्ट पर जहीर खान ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, मैं इससे ज़्यादा सहमत नहीं हो सकता. उनका एक्शन काफी सहज और प्रभावशाली है. वह अभी से ही काफी उम्मीदें जगा रही हैं.”

सचिन की नज़र टैलेंट पर:

यह पहली बार नहीं है जब सचिन ने किसी युवा प्रतिभा की सराहना की है. मास्टर ब्लास्टर की नज़र हमेशा नई प्रतिभाओं पर रहती है. इससे पहले भी वे जम्मू-कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन की तारीफ कर चुके हैं, जो बिना हाथों के पैरों से गेंदबाज़ी और गले व कंधे के बीच बल्ला फंसाकर बल्लेबाज़ी करते हैं.

सुशीला के इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि देश में क्रिकेट प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिले तो सुशीला जैसी युवा प्रतिभाएं भारतीय क्रिकेट का भविष्य बन सकती हैं.

 

Pls read:Cricket: मेलबर्न एयरपोर्ट पर कोहली का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से विवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *